रोचक समाचार

भारत के बिना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद बकवास, एलन मस्क ने में UNSC में सुधारों की उठाई आवाजः नीयत में खोट को लेकर शक्तिशाली देशों को घेरा

टेस्ला, स्पेस एक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने भारत के लिए आवाज उठाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को घेरा है। उन्होंने कहा है कि यूएन के निकायों की समय-समय पर समीक्षा होती रहनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है लेकिन इसके बावजूद सिक्योरिटी काउंसिल में भारत को जगह नहीं दी गई।

एलन मस्क ने ऐसा तब कहा जब अफ्रीका को संयुक्त राष्ट्र की स्थायी सदस्यता देने की माँग संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने की। उस पर एक यूजर ने भारत की स्थायी जगह की बात छेड़ी और फिर एलन मस्क ने अपना मत रखा।

सबसे पहले संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने ट्वीट करके कहा था, “हम इसे कैसे स्‍वीकार कर सकते हैं कि अफ्रीका एक भी स्‍थायी सदस्‍य सुरक्षा परिषद में नहीं है? संस्‍थानों को आज की दुनिया को द‍िखाना चाहिए न कि 80 साल पहले की दुनिया। सितंबर में होने वाले शिखर सम्‍मेलन में वैश्विक प्रशासन पर फिर से विचार करने और विश्‍वास को फिर से बहाल करने का अवसर होगा।”

उनके इस ट्वीट पर माइकेल इसनबर्ग नाम के यूजर का ट्वीट आया। उन्होंने पूछा, “और भारत का क्या? अच्छा यही है कि इस UN को तोड़कर नए नेतृत्व के साथ कुछ बनाया जाए।”

इसी ट्वीट के जवाब में एलन को भारत का पक्ष रखते देख कई भारतीय खुश हैं और उन्हें धन्यवाद कह रहे हैं। वहीं कुछ उन्हें नरेंद्र मोदी का फैन बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि पहले तो रूस, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देश ही भारत के समर्थन में आवाज उठाते थे अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने भी भारत को सपोर्ट कर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top